लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर हमला बोला जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में धारा 370 के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। दरअसल धारा 370 को लेकर देश भर में काफी बहस छिड़ी रही। इसको लेकर अब प्रधानमंत्री ने बयान देते हुए इसे सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “धारा 370 4-5 परिवारों का एजेंडा था। ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था। अपने फायदे के लिए उन्होंने (विपक्ष) 370 की ऐसी दीवार बनाई थी और कहते थे कि 370 हटाओगे तो आग लग जाएगी।” वहीं उन्होंने कश्मीर के लोगों के बारे में भी बात करते हुए कहा, “आज ये सच हो गया है कि 370 हटने के बाद और एकता का एहसास हो रहा है। कश्मीर के लोगों में अपनेपन की भावना बढ़ रही है और इसलिए इसका सीधा परिणाम चुनाव, पर्यटन में भी दिख रहा है।”