लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अब बयानों को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई है। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए जा रहे हैं। जहां इसी कड़ी में झारखंड के लोहरदगा में चुनाव सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरक्षण को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा, “जब संविधान बना, उस समय बाबा साहेब अंबेडकर और सबने मिलकर तय किया था कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को संविधान के तहत आरक्षण मिलेगा, लेकिन कांग्रेस आपका हक छीनकर, संविधान को तोड़-मरोड़कर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है।” प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से लोगों को सतर्क रहने की अपील करते ही कहा, “कांग्रेस आपका हक लूटना चाहती है, इसलिए बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।”