लोकसभा चुनाव के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना जारी है। जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के अंबाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर किसानों सहित कई मुद्दों को लेकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है।” उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर कहा, “ये दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाडू़ लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाडू़ वाला चोर है। इन्होंने हरियाणा वालों को समझ क्या रखा है।” प्रधानमंत्री ने किसानों की फसल खरीदने पर बयान दिया और बताया, “किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता है। कांग्रेस के जमाने में 2014 से पहले 10 साल में देश के किसानों से सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनाज MSP पर खरीदा गया था। हमने पिछले 10 साल में 20 लाख करोड़ रुपए का अनाज किसानों से MSP पर खरीदा।”
