उत्तर प्रदेश की 75 जेलों में कैदियों ने प्रयागराज के महाकुंभ से लाए गए त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में स्नान किया। उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन ने इस पहल का आयोजन किया और सुनिश्चित किया कि पवित्र जल राज्य भर की सभी 75 जेलों में पहुंचाया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश की सात केंद्रीय जेलों सहित 75 जेलों में वर्तमान में 90,000 से अधिक कैदी बंद हैं।
90 हज़ार कैदियों को पवित्र स्नान करने का मौका
राज्य के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ जेल में इस कार्यक्रम की देखरेख की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ” लगभग 90 हज़ार कैदियों को पवित्र स्नान करने का मौका दिया गया। “यूपी पहला राज्य है जहाँ कारागार विभाग ने ऐसा किया है। उन्होंने आगे कहा, “दुनिया भर के लोग संगम की यात्रा कर सकते हैं, लेकिन हमारे कैदी नहीं कर सकते। इसलिए, हमने जेलों के अंदर उनके लिए व्यवस्था करने का फैसला किया।”
राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित किया गया ‘स्नान पर्व’
राज्य के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने आगे बताया कि कैदियों ने खुद इस आयोजन की इच्छा जताई थी, ताकि वे स्नान कर सनातन धर्म के पूर्ण भागीदार बन सकें। कैदियों ने यह कामना की थी कि बाहर के लोग स्नान करके और अध्ययन करके संगम में जाकर भाग ले रहे हैं, हम भी सनातन के संगम में अपना स्नान करना चाहते हैं और पूर्ण भागीदार बनना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश पर ‘स्नान पर्व’ आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न धर्मों के कैदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अब तक 59 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम मे डुबकी लगा चुके
महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ जो अब आने वाली 26 फरवरी 2025 को संपन्न होगा। यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला अभी भी जारी है। अब तक 59 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम की त्रिवेणी मे आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।