लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन के साथ साथ एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने राहुल गांधी को यान कहकर संबोधित करते हुए कहा, “एक ओर मोदी जी चंद्रमा पर चंद्रयान लॉन्च कर रहे हैं। दूसरी ओर सोनिया जी 20वीं बार राहुल बाबा का लॉन्च करने का प्रयोग कर रही हैं।” शाह ने आगे कहा, “ये राहुल यान है न, राहुल यान 19 बार लॉन्च हुआ, मगर पहुंचा ही नहीं। 20वीं बार प्रयास चालू है।”