कांग्रेस पार्टी के कई नेता लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी के विलुप्त होने की आशंका जताते हुए कहा, “कांग्रेस से नेताओं का पलायन जारी है। वे एक के बाद एक पार्टी छोड़ रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं। मुझे डर है कि अब से कुछ वर्षों में कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी।” वहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “2024 के बाद कुछ वर्षों में, कांग्रेस का नाम लेंगे तो बच्चे पूछेंगे कौन?” रक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेताओं को लेकर आगे कहा, “वे (कांग्रेस नेता) रोजाना एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। पार्टी कुछ-कुछ टेलीविजन के बिग बॉस के घर जैसी हो गई है। वे रोजाना एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं।”
