किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर आभार जताया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान पर कहा, हम भारत सरकार का तहे दिल से इसके लिए शुक्रिया अदा करते हैं और डबल शुक्रिया भी अदा कर देंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया था।
