अयोध्या में लंबे अरसे के बाद राम जन्मभूमि पर विवाद चला, लेकिन लगभग 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को राम भक्तों का इंतजार खत्म हो गया और अयोध्या में रामलला की भव्य रूप में विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी भक्तों के लिए भी रामलला के दरबार खोल दिए गए हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राम मंदिर उद्घाटन के भव्य कार्यक्रम का वीडियो साझा किया है।
प्रधानमंत्री ने साझा किए विचार
राम मंदिर उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के दौरान अपने विचार व्यक्त किए थे। इस दौरान वह काफी भावुक भी दिखाई दिए और प्रभु श्रीराम की भक्ति का जोश भी उनके अंदर दिखाई दिया। राम मंदिर उद्घाटन का भव्य कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा है, “कल 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा।”
सुबह से ही उमड़ने लगी राम भक्तों की भीड़
राम मंदिर उद्घाटन के बाद राम भक्त अपने प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर के गेट पर उमड़ते हुए दिखाई दिए। बता दें कि भक्त सुबह 3 बजे से ही मंदिर के बाहर पहुंच गए। दरअसल रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्त प्रभु के दर्शन की इच्छा से कड़कड़ाती ठंड में पहली सुबह पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र दिखाई दिए। आंकड़ों के अनुसार सुबह से अभी तक 3 लाख भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं।
मंत्रोचारण से जागेंगे प्रभु श्रीराम
22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के बाद अब सभी भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्रभु श्री राम का मंदिर अब हर सुबह 8 बजे से रात 12 तक खुला रहेगा। सुबह 4:30 से 5 बजे तक मंदिर में मंगला आरती होगी। राम मंदिर में प्रतिदिन 5 बजे आरती होगी। वहीं मंदिर की कपाट बंद रहने का समय भी निर्धारित कर लिया गया है। बता दें कि दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक राम मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।