पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने की घोषणा होने के बाद, उनके पोते और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज एक प्रेस वार्ता की। जिसमें एनडीए के साथ गठबंधन के प्रश्न पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘अब किस मुंह से मना करूं?’ ऐसे में यह कयास लगाया जा रहे हैं कि जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल का एनडीए के साथ जाना लगभग तय हो गया है।