दिल्ली में RSS का नया आधुनिक कार्यालय ‘केशव कुंज’ बनकर तैयार हो गया है। करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कार्यालय के निर्माण में जनता से मिले दान का इस्तेमाल किया गया। इसके निर्माण में करीब 75,000 स्वयंसेवकों ने योगदान दिया। करीब 3.75 हेक्टेयर में फैले इस मुख्यालय में 300 कमरों और कार्यालयों वाली तीन 13 मंजिला इमारतें हैं।
पिछले 8 सालों से जारी था निर्माण कार्य
इस इमारत का निर्माण पिछले 8 सालों से जारी था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई। तीन टॉवर वाली इस 13 मंजिला इमारतों के नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना के नाम पर रखे गए हैं। इसके साथ ही ऑडिटोरियम का नाम विश्व हिंदू परिषद से जुड़े अशोक सिंघल के सम्मान में रखा गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ऑडिटोरियम में 450 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि एक अन्य बड़े ऑडिटोरियम में एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।
ग्रेनाइट से किया गया एक हजार से अधिक चौखटों का निर्माण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरएसएस कार्यालय में पुस्तकालय, स्वास्थ्य क्लिनिक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ पदाधिकारियों और प्रचारकों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया गया है। जल संचयन की व्यवस्था के साथ एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा। इमारत में एक हजार से अधिक चौखटों का निर्माण ग्रेनाइट से कर लकड़ी को बचाया गया है।
संघ के संस्थापक सरसंघचालक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगवार की प्रतिमा भी की स्थापित
इस कार्यालय परिसर में आरएसएस से जुड़ी साप्ताहिक पत्रिकाएं पांचजन्य और ऑर्गनाइजर के साथ-साथ सुरुचि प्रकाशन और इतिहास संकलन का कार्यालय भी होगा। परिसर के पिछले हिस्से में खुले मैदान में संघ के संस्थापक सरसंघचालक डॉ. केशव राव बलिराम हेडगवार की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसके सामने नियमित रूप से शाखा का आयोजन होगा।
19 फरवरी को सरसंघचालक मोहन भागवत करेंगे नए केशव कुंज कार्यालय का उद्घाटन
अत्याधुनिक संघ कार्यालय में सादगी को खास महत्व दिया गया है, जिसमें गुजरात और राजस्थान की कला समेत अन्य पारंपरिक शैलियों को प्राथमिकता दी गई है। यह कार्यालय 1962 से सक्रिय है, लेकिन पुनर्निर्माण के चलते 2016 से संघ किराए की जगह से काम कर रहा था। नए केशव कुंज कार्यालय का उद्घाटन 19 फरवरी को शिवाजी जयंती पर सरसंघचालक मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले द्वारा किया जाएगा।