उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी हाल ही में अपने एक बयान को लेकर चर्चा में रहे थे। अब एक बार फिर उन्होंने अपने पुराने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नया बयान दिया है। साथ ही उन्होंने इस बयान में कहा है कि “अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं, तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी।” उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हम कोई नेता गिरी नहीं कर रहे है : अनुज चौधरी
होली के दौरान दिए गए बयान के बाद हुए विवाद पर संभल में सीओ अनुज चौधरी ने कहा, “मैं अपने उस बयान को फिर से नहीं दोहराऊंगा लेकिन अगर मेरा बयान गलत था तो सुप्रीम कोर्ट- हाई कोर्ट में क्यों चैलेंज नहीं किया। मुझे सजा दिलवाते” उन्होंने कहा मैंने कुछ गलत नहीं कहा मैंने दोनों धर्मों के लिए समान रूप से बात की थी।” उन्होंने आगे कहा, “अगर आप ईद पर सेवइयां परोसी चाहते हो, तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी।” हम कोई नेता गिरी नहीं कर रहे है और न ही हमारा नेता गिरी करने का इरादा है।
हमारा एकमात्र उद्देश्य यह है कि हर त्योहार शांति से संपन्न हो
संभल में सीओ अनुज चौधरी ने कहा, “प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं चाहता कि हमारे कार्यकाल में कोई बवाल हो, कोई समस्या खड़ी हो, क्योंकि उसका असर सभी पर पड़ता है। जो परेशानी जनता को झेलनी पड़ेगी, वही हमें भी झेलनी होगी। हम निष्पक्षता से काम करते हैं, इसलिए इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमारा कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “लोग छोटी-छोटी बातों को तूल देकर मुद्दा बना लेते हैं। हो सकता है कि इससे उन्हें कोई लाभ मिलता हो, लेकिन हमें इसका कोई फायदा नहीं। हमारा एकमात्र उद्देश्य यह है कि हर त्योहार या कोई भी आयोजन शांति से संपन्न हो सके।”
होली के दौरान क्या बोले थे अनुज चौधरी?
होली से कुछ दिन पहले सीओ अनुज चौधरी का बयान चर्चा का विषय बन गया था और इस पर विवाद भी खड़ा हो गया था। अपने बयान में उन्होंने कहा था, “होली साल में सिर्फ एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से परहेज है, तो उसे घर के भीतर रहना चाहिए।” इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुज चौधरी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा, “अधिकारी ने भले ही ‘पहलवान’ की तरह बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा, वह सही है।”