दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी की गिरफ्तारी के बाद सत्ता पक्ष द्वारा आम आदमी पार्टी पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जो लोग घोटाला करेंगे, उन्हें जेल तो जाना पड़ेगा।” पात्रा ने कहा कि जो लोग गलत करेंगे, उन्हें वैसा ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। केजरीवाल को पुराने दिन याद दिलाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल पहले कहते थे कि वो गाड़ी, बंगला कुछ नहीं चाहते, बस देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन अब वो केवल अपना सुख चाहते हैं और उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा नेता ने CM की कुर्सी पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल कहते थे कि जो जेल जाएगा, वो सभी पद छोड़ देगा, लेकिन खुद CM पद नहीं छोड़ना चाहते हैं।