किसानों का आंदोलन एक बार फिर उग्र हो चुका है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए अब लाल किले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि किसान पहले भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें शासन दिया था कि जल्द ही उनकी मांगे पूरी कर दी जायेंगी। वहीं इसके बाद एक बार फिर किसान प्रदर्शन करने पर उतर आए हैं। किसानों के पिछले आंदोलन में लाल किले पर हुए विवादित मामले को देखते हुए इस बार पहले ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है।
