विरासत टैक्स को लेकर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोल रही है। जहां भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि भारतीय अपने बच्चों को अपनी पैतृक संपत्ति दें। जहां इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी चाहे जितना स्पष्टीकरण दे दे, अंकल सैम (सैम पित्रोदा) ने कांग्रेस के सारे रहस्य खोल दिए हैं।” उन्होंने सैम पित्रोदा के बयान को लेकर आगे कहा, “वे कांग्रेस पार्टी के प्रथम परिवार के सबसे विश्वसनीय व्यक्ति हैं। आज कांग्रेस का जो फॉर्मूला अंकल सैम ने बताया है, उसमें वे कह रहे हैं कि अगर आप किसान हैं और आपने अपने बच्चों के लिए एक जमीन छोड़ी है, तो आपके मरने पर कांग्रेस पार्टी उसमें से 55% छीनकर अपने वोट बैंक को दे देगी।” भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर लूट का आरोप लगाते हुए कहा, “मतलब कांग्रेस पार्टी जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी लूट करेगी।”