केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष द्वारा भाजपा पर संविधान को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए आपातकाल का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस आज संविधान की बात करती है लेकिन संविधान का गला किसने घोटा? किसने संविधान में संशोधन किए? इंदिरा गांधी और कांग्रेस पार्टी तानाशाह बन गई थी, उन्होंने संविधान का गला घोटा।” उन्होंने गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा, “मेरे जैसे नेताओं को आधी रात में गिरफ्तार किया गया।” केंद्रीय मंत्री ने आपातकाल को काला दिन बताते हुए कहा, “यह काला दिन कोई कभी भूल नहीं सकता। आज यह संकल्प लेने का दिन है कि फिर से कभी देश में आपातकाल न लगे।”
