लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से काफी असमंजस बना हुआ था। जहां स्पष्ट हो गया है कि रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी और अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अमेठी में अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “राहुल को अमेठी में जीत की गुंजाइश नहीं दिखी, इसलिए उन्होंने रायबरेली का रुख किया। अमेठी से गांधी परिवार का न लड़ना इस बात का संकेत है कि चुनाव लड़ने से पहले पार्टी ने हार स्वीकार कर ली।” उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, “अगर जीत की गुंजाइश होती तो अपने प्रॉक्सी को न लड़ाते। आज का दिन अमेठी की जीत का दिन है।” गौरतलब है कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थीं। हालंकि राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, परंतु प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं।