कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक बार फिर बयान सामने आया है। जहां स्मृति ईरानी ने अपने बयान में राहुल गांधी पर भगवान को भी धोखा देने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। जहां स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लेकर कहा, “हमें बताया गया है कि आज वायनाड में मतदान के बाद कांग्रेस उम्मीदवार यहां पहुंचेंगे, लेकिन पहले वह राम मंदिर जाएंगे। उन्होंने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया, अब वे मंदिर जाएंगे। वे सोचते हैं कि इससे उन्हें वोट मिल सकते हैं, इसका मतलब है कि अब वे भगवान को भी धोखा देने जायेंगे।” वहीं उन्होंने वायनाड को लेकर निशाना साधते हुए कहा, “वह अमेठी के साथ गहरा संबंध होने की बात करते हैं, लेकिन जब चुनाव की बात आती है, तो दावा करते हैं कि वायनाड ‘उनका घर’ है।”