केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर उनके बयान को लेकर हमला बोला है। दरअसल राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बयान दिया था कि वायनाड उनका परिवार है और वहां के लोग वफादार हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर स्मृति ईरानी ने कहा, “इसका मतलब यह हुआ कि 15 साल तक जहां के वह (राहुल गांधी) सांसद रहे, उस अमेठी के लोग वफादार नहीं हैं। वह वायनाड में जाकर अमेठी को गालियां देते हैं। ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए इस बार अमेठी का मतदाता तैयार है।’’ स्मृति ईरानी ने आगे कहा, “सभी ने नाम बदलते, गांव बदलते सुना है, लेकिन परिवार बदलते किसी ने नहीं सुना।”
