केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नागपुर में नमो कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। दरअसल स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को मोदी सरकार के 10 सालों पर बहस के लिए खुली चुनौती दी है। उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा, “अगर मेरी आवाज राहुल गांधी तक पहुंच रही है, तो उन्हें कान खोलकर सुन लेना चाहिए। आपके (UPA) 10 साल और मोदी के 10 साल में क्या अंतर है, इस पर चर्चा होनी चाहिए।” इसके साथ उन्होंने चुनौती को दोहराते हुए कहा, “आइए इस पर बहस कर लें कि किसके दस साल बेहतर हैं। मैदान तुम चुनो, कार्यकर्ता हम चुनेंगे।”