भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर हमला बोला है। दरअसल सुधांशु त्रिवेदी ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान को लेकर कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं, वैसे ही उनकी मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बाहर आ रहा है।