सनातन धर्म को लेकर लगातार विवादित टिप्पणी देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का अब एक और बयान चर्चाओं में बना हुआ है। बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करके अपनी सरकार बना ली। वहीं इस जीत पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव इसलिए जीती है, क्योंकि भाजपा ने ईवीएम का दुरुपयोग किया है। वहीं इसके बाद उन्होंने सनातन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
खुद को बताया भाजपा से बड़ा सनातनी
सनातन पर विवादित टिप्पणी करके उसका अपमान करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब खुद को भाजपा से बड़ा सनातनी बताया है। स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सनातन का अर्थ ही नहीं समझती है। सपा नेता ने अपने बयान में कहा, “सनातन धर्म का ढोल पीटने वाले लोग सनातन शब्द का अर्थ ही नही समझते, ऐसे लोग सनातन विरोधी हैं, जबकि हम उनसे बड़े सनातनी हैं।”
भाजपा पर ईवीएम का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हुई जीत के पीछे ईवीएम को बड़ी वजह बताया। उन्होंने कहा, “मैं दावे के साथ कहता हूं कि बीजेपी ईवीएम का दुरुपयोग कर चुनाव जीत रही है। यह जीत (प्रधानमंत्री) मोदी या मोदी के करिश्मे की नहीं है, बल्कि ईवीएम के दुरुपयोग की है।’’
सनातन और ईवीएम के मुद्दे पर खुद को देखें स्वामी प्रसाद मौर्य
खुद को भाजपा से बड़ा सनातनी बताने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अगर अपने पिछले बयानों को देखेंगे, तो उन्हें अपने इस बयान से खुद ही शर्म आने लगेगी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है, वह लगातार सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करते आए हैं। ऐसे में खुद को बीजेपी से बड़ा सनातनी बताना उन्हें जनता के बीच हास्य का विषय बना रहा है। वहीं भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाना विपक्ष के लिए पहला मौका नहीं है, जितने भी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के बाद से जीत हासिल की है, उन सभी चुनावों में विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। हालांकि जिन राज्यों में विपक्षी पार्टी जीतती हैं, उन राज्यों में वह ईवीएम के मसले पर शांत रहती हैं।