प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव के नॉनवेज खाने वाले वीडियो को लेकर करारा हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि वह नॉनवेज खाने की वीडियो पोस्ट करके किसको खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “नवरात्र के दिनों में नॉनवेज खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं।” वहीं प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र का जिक्र किया और कहा, “आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं।”