संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में विपक्षी सांसद लगातार संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं। वहीं नियमों का पालन न करने पर हंगामा करने वाले कल 141 सांसदों को संसद के दोनों सदनों से निलंबित किया जा चुका है। हालांकि निलंबन के बाद भी टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की ऐसी हरकत सामने आई है, जिसे देख खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भड़क उठे हैं। दरअसल संसद के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ की नकल उतार रहे थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बना रहे थे वीडियो
संसद के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी देश के उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ की नकल उतार रहे थे। इस दौरान अन्य विपक्षी सांसद उनकी इस हरकत पर ठहाके मारकर हंस रहे थे। सबसे चौंकाने वाली बात थी कि भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी, जो कभी भारत को जोड़ने की बात करते थे, वह आज देश के उपराष्ट्रपति का जब मजाक बन रहा था, तो ठहाके मारकर हंसते हुए वीडियो बना रहे थे।
उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ ने की निंदा
टीएमसी सांसद द्वारा देश के उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ की नकल उतारने का वीडियो जब उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ ने देखा, तो उन्होंने संसद में इसका जिक्र करते हुए ऐसी हरकत की निंदा की। जेपी धनखड़ ने संसद में कहा, “गिरावट की कोई हद नहीं है। मैं यही कहूंगा कि उन्हें सद्बुद्धि आए।” हालांकि इस दौरान जेपी धनखड़ ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा, “मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा।” दरअसल उपराष्ट्रपति इसी वायरल वीडियो की बात कर रहे थे, जो उन्होंने टीवी चैनल पर देखा था।
क्यों संसद और संवैधानिक पदों की गरिमा भूलते जा रहे विपक्षी?
भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसमें सभी को स्वतंत्र रूप से रहने और भाव व्यक्त करने के साथ-साथ स्वतंत्र रूप से बोलने का अधिकार है, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति का मजाक का बनाने को विपक्षी गठबंधन कौनसी स्वतंत्रता समझ रहा है? विपक्षी गठबंधन को न तो संसद की गरिमा दिखाई दे रही है और ना ही संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की उन्हें इज्जत करना आता है। यह वही विपक्षी गठबंधन है, जो देश में लोकतंत्र की हत्या होने की बात करता है और खुद ही संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों का मजाक बनाता है।