प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत मंडपम में देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। दरअसल प्रधानमंत्री जब मल्हार कलांबे को स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया, तो इसके बाद कलांबे ने कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ सफाई करना चाहते हैं। तब प्रधानमंत्री ने इसके जवाब में कहा कि उनको ऐसा मौका जरूर मिलेगा। इसके बाद उन्होंने विपक्ष को भी घेरा और कहा कि ये हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है। प्रधानमंत्री के इस बयान को लोकसभा चुनाव में विपक्ष का सफाया होने से जोड़ा जा रहा है।
