संसद के बाहर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की वीडियो बनाना राहुल गांधी को भारी पड़ रहा है। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी संसद में राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनकी जमकर फटकार लगाई है। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजकुमार चाहर ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है। राजकुमार चाहर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि अगर राहुल गांधी से राजनीति नहीं होती, तो उन्हें अपनी नानी के घर चले जाना चाहिए।
राहुल गांधी पर जमकर बरसे राजकुमार चाहर
राजकुमार चौहान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब निलंबित संसद परिसर के अंदर यकृत कर रहे थे तब वहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कल्याण बनर्जी जब यह हरकत कर रहे थे, तो राहुल गांधी ने उन्हें रोकने की बजाय उनका वीडियो शूट करना शुरू कर दिया। राजकुमार चौहान ने कहा, “मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन उनके जैसा बेहुदा और बेशर्म नेता नहीं देखा है।
राहुल गांधी को नानी के घर जाने की दी सलाह
भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए एक सलाह दी। राजकुमार चाहर ने कहा, “मेरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सलाह है कि वह अब यहां से अपनी नानी के घर इटली चले जाएं और वहीं जाकर कुछ काम करें।” उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी का असली चेहरा सामने आने का भी बयान देते हुए कहा कि यहां की जनता ने राहुल गांधी का असली चेहरा देख लिया है और अब कोई उनके झांसे में नहीं आने वाला है।”
लगातार लग रहे राहुल गांधी पर आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगातार आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी अपनी छवि को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में उपराष्ट्रपति के मिमिक्री वाली वीडियो बनाना उनकी छवि को खराब कर रहा है। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हैं, उन्हें इस प्रकार की हरकत को रोकने का प्रयत्न करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने कल्याण बनर्जी को रोकने की बजाय उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यही कारण है कि खुद उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए भरी संसद में राहुल गांधी को फटकार लगाई और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी राहुल गांधी पर हमला बोल रहे हैं।