पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी और ED अधिकारियों की टीम पर हमले के बाद से 55 दिनों से फरार चल रहे TMC नेता शाहजहां शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद शाहजहां शेख को बशीरहाट की अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने TMC नेता को 10 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया। पुलिस ने शाहजहां शेख को अदालत में पेश करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी। हालांकि अदालत ने 10 दिन की ही अनुमति दी। गौरतलब है कि पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया था।