कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान को लेकर अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी टिप्पणी की है। गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ना तो हमारी परंपरा को जानते हैं और ना ही उसका सम्मान करते हैं। वहीं उन्होंने देश की महिलाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, “देश की महिलाएं PM मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी हैं। हजारों वर्षों से हमारे देश में मातृशक्ति को सबसे बड़ी शक्ति माना गया है। मां के आशीर्वाद से बड़ा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता है और बहन के स्नेह से बड़ा कोई स्नेह नहीं हो सकता है।”