लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक जमकर प्रचार कर रहे हैं। जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कटनी के बरही में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को परिवारवाद और भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर घेरते हुए कहा, “जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां PM मोदी को हराने के लिए इकट्ठी हुई हैं।” वहीं उन्होंने कांग्रेस के शासन का भी जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस ने 70 साल तक जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आधार पर राज किया। मोदी ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया।”
