राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी जीत का दावा कर रही है। तेलंगाना में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार रैलियां करते हुए प्रदेश की जनता से कई वादे कर रही है। इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के आरमुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर भ्रष्टाचार और घोटाले सहित कई गंभीर आरोप लगाए।
घोटालों के लगाए आरोप
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर घोटालों के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “केसीआर ने हजारों करोड़ रुपये के घोटाले किए हैं। केसीआर को लगता है कि कुछ नहीं होगा। केसीआर, गहरी नींद में न सोएं। अमित शाह ने घोटालों की जांच करवाने का बयान देते हुए कहा, “आपका समय खत्म हो गया है। जो भी घोटाले हुए हैं, बीजेपी सरकार उनकी जांच कराएगी और भ्रष्टाचार करने वालों को सलाखों के पीछे भेजेगी।”
भ्रष्टाचार के भी लगाए आरोप
गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाते हुए आगे कहा, “केसीआर सरकार ने भ्रष्टाचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इस दौरान ‘मियापुर भूमि घोटाला’, ‘कविता जी का शराब घोटाला’ (मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और विधान परिषद सदस्य कविता), ‘आउटर रिंग रोड घोटाले’ का भी जिक्र किया।
भाजपा सभी राज्यों में जीत का कर रही दावा
भारतीय जनता पार्टी केवल तेलंगाना विधानसभा चुनाव ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम विधानसभा चुनाव में भी जीत का दावा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि कांग्रेस सरकार से लोग त्रस्त हो चुके हैं और वे विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी का यह दावा कितना सटीक साबित होता है, यह 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम के दिन स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे हैं, उससे उन्हें अपार जनसमर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।