केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर तंज कसा है। दरअसल अमित शाह आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दिन हरियाणा के हिसार पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस और राहुल को घेरते हुए कहा, “कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा ने 2024 के चुनाव की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से की थी। मैं आज आपसे कहकर जाता हूं कि 4 जून के बाद राहुल बाबा को कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पड़ेगी।” उन्होंने कांग्रेस को लेकर आगे कहा, “दूरबीन लेकर भी कांग्रेस दिखने वाली नहीं है।” अमित शाह ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा, “2024 के चुनाव में सिरसा से सोनीपत तक, पंचकूला से पलवल तक हर जगह मोदी जी के विकास का कमल खिलने वाला है।”
