पेपर लीक को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर लग रहे आरोपों को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है। चिराग पासवान ने जल्द ही छात्रों के हित में फैसला आने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “पेपर लीक में जो भी दोषी होंगे और ग्रेस नंबर को लेकर छात्रों में जो भी चिताएं रही हैं। उन तमाम बातों को ध्यान दिया जाएगा।” वहीं उन्होंने केंद्र सरकार की इस मुद्दे को लेकर गंभीरता की जानकारी देते हुए कहा, “सरकार गंभीरता से इस विषय पर निगरानी रख रही है। तमाम एजेंसियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। छात्रों के हित में जल्द फैसला सही लिया जाएगा।”