केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान देते हुए कहा, “पिछले दस वर्षों में यदि मैंने किसी के साथ कोई भेदभाव किया है या दलितों और मुसलमानों के साथ अन्याय किया है, तो मुझे वोट देने की कोई जरूरत नहीं है। यदि मैंने निष्ठा से काम किया है, तो कृपया मुझे वोट दें। गडकरी ने कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर 101 प्रतिशत आश्वस्त हूं।” वहीं उन्होंने अपनी पहचान के लेकर कहा कि उन्हें जो भी पहचान मिली है, वह नागपुर के लोगों की है।