लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं। जहां इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बयान देते हुए 400 से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है। दरअसल पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “जो अपार आशीर्वाद यहां के नागरिक हमें दे रहे हैं। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के सेवा काल पर पूरा विश्वास है कि और आगे आने वाले अमृतकाल में विकसित एक भारत बनाने के लिए देश की जनता ने मन बना लिया है।” पीयूष गोयल ने उत्तर मुंबई से रिकॉर्ड जीत का दावा कार्य हुए कहा, “400 से अधिक सीटें पीएम मोदी की झोली में जाएंगी और उत्तर मुंबई एक रिकॉर्ड मार्जिन से जनता PM मोदी को जिताएगी।”