लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा घोषणापत्र जारी किया जा रहा है। जहां घोषणापत्र को लेकर चर्चाएं भी काफी तेज हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब घोषणा पत्र में मुसलमानों को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने किसी से साथ भेदभाव न होने का जिक्र करते हुए कहा, “हम तो उस मंत्र को साथ लेकर चल रहे हैं, जिसमें किसी के साथ भेदभाव न हो, योजनाओं का लाभ सबको हो। सबकी आस्था का सम्मान किया जाएगा, लेकिन कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं होगी। वहीं उन्होंने कानून और शरीयत में फर्क समझाया और कहा, “शरियत संविधान से बड़ी नहीं है। ये देश संविधान से चलेगा। शरियत भारत से बड़ी नहीं हो सकती है। मुस्लिमों को घर-मकान सब मिल रहा है, लेकिन वो भारत के क़ानून को भी तो मानें।”