कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ ने एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सदन चलाने में सहयोग न मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बता दें कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद विपक्ष के नेताओं ने संसद में जमकर हंगामा किया, जिसके चलते संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के 146 नेताओं को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। वहीं अब इसको लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया द्वारा पूरे देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत दिल्ली के जंतर मंतर से की है।
उपराष्ट्रपति ने व्यक्त किया खेद
देश के उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए खेद व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि सदन का सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सहयोग नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि संसदीय तंत्र के मुताबिक पीठासीन अधिकारी के साथ बातचीत करना उच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विपक्ष के नेता से बातचीत करने की उत्सुकता जताते हुए कहा कि वह ठीक ढंग से आगे बढ़ाने के लिए विपक्ष के नेता के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं।
उपराष्ट्रपति की मिमिक्री का भी मामला आया था सामने
दोनों सदनों से विपक्षी नेताओं के निलंबन के बाद संसद के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़ की मिमिक्री का मामला भी सामने आया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे, जिसके चलते उपराष्ट्रपति सदन में काफी नाराज भी हुए। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय के सामने राहुल गांधी का नाम लिए बिना राहुल गांधी की जमकर फटकार भी लगाई थी।