भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंच तो गई थीं, लेकिन बढ़े वजन के कारण वो फाइनल खेल नहीं पाएंगी। लेकिन फाइनल में जगह बनाने पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने तंज कसते हुए बधाई दी, कहा मोदी विरोधी होने के बाद भी विनेश फोगाट को जगह मिली। हालांकि विनेश फोगाट को फाइनल से पहले ही मात्र 100 ग्राम बढ़े वजन के कारण फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में बनाई थी जगह
हरियाणा निवासी विनेश ने फ्रांस के पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 की 50 किलोंग्राम महिला वर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा देश की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। और विनेश पहलवानी के 50 किलोंग्राम महिला वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला हैं। भारत के हर कोने में उनके चर्चे बीती रात से ही हो रहें हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में विनेश की ऐतिहासिक जीत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
कंगना रनौत ने कसा तंज लेकिन बधाई भी दी
विनेश फोगाट को हर तरफ से बधाईयां आईं। इसी बीच विनेश को जानी मानी अभिनेत्री और मंडी से पहली बार चुनी गईं भाजपा सांसद कंगना रनौत ने तंज कसते हुए बधाई दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर विनेश की फोटो के साथ लिखा कि “भारत के पहले स्वर्ण पदक के लिए शुभकामनाएं, विनेश फोगाट ने एक बार विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के नारे लगाए थे, फिर भी उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया और उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण, कोच और सुविधाएँ दी गईं।” इससे आगे कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए लिखा कि “यही एक लोकतंत्र और एक महान नेता की खूबसूरती है”
विनेश फोगाट ने लगाए थे “मोदी तेरे कब्र खुदेगी” के नारे
29 साल की पहलवान विनेश फोगाट ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शौषण का आरोप लगाया था। इसके बाद ब्रजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय पहलवानी से दूर भी रहीं और साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। इस प्रदर्शन में फोगाट और अन्य पहलवानों पर कथित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के विरोधी नारे लगाने का आरोप भी लगा था। जिसको लेकर ही सांसद कंगना रनौत ने विनेश के फाइनल क्वालीफिकेशन पर बधाई देते हुए निशाना भी साधा।
विनेश फोगाट कैसे पहुंची ओलंपिक के फाइनल तक?
विनेश फोगाट ने 2016 में रियो डी जेनेरो ओलंपिक में अपना डेब्यू किया था, लेकिन तब पहले ही मैच में चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में उन्हें सेमीफाइनल से पहले ही हार का सामना करना पड़ा था। और अब पेरिस में कमाल करते हुए विनेश ने फाइनल में जगह बनाई थी। विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई और उसके साथ एक मेडल भी पक्का कर लिया था।
खुशी के बाद आया दुख, फाइनल से पहले अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट
विनेश को फाइनल से पहले अधिक वजन होने के कारण महिला कुश्ती 50 किलोंग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। वह फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी और ना ही उन्हें कोई मेडल मिलेगा। इस बात की पुष्टि खुद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने की है। इस खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दुख जताया है उन्होंने लिखा कि “विनेश, आप चैंपियनों में सबसे चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आज की हार दुख देती है। मैं चाहता हूं कि मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर सकूं जो मैं महसूस कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”