संदेशखाली मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और TMC पार्टी पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “बंगाल में बीजेपी ही माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकती है।” वहीं उन्होंने TMC को लेकर कहा, “पूरे देश ने देखा है कि कैसे TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा है।”