चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित कर दी। जहां चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों के लिए लिस्ट जारी की है। बता दें भाजपा द्वारा जारी छत्तीसगढ़ के लिए जारी की गई यह दूसरी लिस्ट है, इसके पहले भाजपा ने एक लिस्ट जारी कर दी थी। वही मध्य प्रदेश के लिए जारी की गई ये बीजेपी की तीसरी लिस्ट है, इससे पहले भाजपा दो लिस्ट जारी चुकी है।
मध्यप्रदेश की लिस्ट में मुख्यमंत्री का नाम भी आया सामने
विधानसभा चुनावों की तारीखें घोषित होने के बाद मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जहां इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी नाम शामिल है। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया गया है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से चुनावी मैदान में उतारा गया है। भाजपा द्वारा पहले जारी की गई दो लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम न होने की वजह से कई अटकलें लगाई जा रही थीं।
क्या शिवराज ही रहेंगे मुख्यमंत्री का चेहरा ?
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। जहां अभी तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित न होने की वजह से शिवराज सिंह चौहान को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव जीतती है, तो मुख्यमंत्री का चेहरा शिवराज सिंह चौहान ही होंगे या फिर कोई और।
लगातार भावुक बयान दे रहे शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव से पहले जहां भी रैली कर रहे हैं वहां भावुक होते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब सीहोर में पहुंचे थे, तो वहां उन्होंने भावुक बयान देते हुए कहा था कि “जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा।” इसके बाद उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान भी प्रदेश की जनता से पूछा कि “इस बार चुनाव लड़ूं की नहीं।” वहीं उन्होंने बीते शुक्रवार को भी डिडौरी जिले में जनता से पूछा कि “मुझे दोबारा सीएम बनना चाहिए या नहीं।”