पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। वहीं मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब सभी चुनावी राज्यों के एक्जिट पोल सामने आ रहे हैं। हालांकि एक्जिट पोल के बाद भी सभी पार्टियों के नेता अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं। इस कड़ी में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी एग्जिट पोल को ठुकराते हुए प्रदेश में लगातार दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।
अशोक गहलोत का जीत का दावा
चुनावों के एक्जिट पोल को लेकर जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ बोलते हुए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “एग्जिट पोल कुछ भी आए, सटोरिये कुछ भी कह दें, मीडिया सर्वेक्षण में कुछ भी कहा जाए, मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी।”
पांचों चुनावी राज्यों में जीत को लेकर दावा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बयान में जिक्र किया कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा, “पांच राज्यों में भाजपा कहीं भी नहीं जीत रही है।” हालांकि एक्जिट पोल कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी भी पांचों राज्यों में बहुमत के साथ जीत का दावा कर रही है।
प्रधानमंत्री कर चुके हैं भविष्यवाणी
भारतीय जनता पार्टी भी राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत को दावा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह दावा किया था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। प्रधानमंत्री ने तो इस दौरान भविष्यवाणी करते हुए यह भी कह दिया था कि राजस्थान में अब अशोक गहलोत की सरकार कभी नहीं बनेगी।