अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक तरफ विपक्षी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कह रही हैं कि चुनावी लाभ कमाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंदिर का निर्माण पूरा हुए बिना ही राम मंदिर का उद्घाटन कर दिया। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को गर्व का विषय बता रहे हैं।
राम मंदिर को लेकर जाहिर की खुशी
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए अपनी सरकार के कार्यों का जिक्र किया। दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह में कहा, “अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा गर्व की बात है। हमने रामराज्य से प्रेरणा लेकर ही दिल्ली में सबके लिए काम किया।”
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विश्व के लिए गौरव का विषय – केजरीवाल
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे बोलते हुए प्राण प्रतिष्ठा को गर्व का विषय बताया है। उन्होंने कहा, “22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह पूरे विश्व के लिए बेहद गर्व और खुशी की बात है। लोगों ने चारों तरफ खूब उत्सव मनाया। हमें रामलला के संदेश को अपने जीवन में शामिल करने की जरूरत है।”
क्या आम आदमी पार्टी को भगवान राम के नाम का होगा फायदा?
भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी अब खुद ही राम नाम को अपना रही है। दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और पार्षद मिलकर मंगलवार को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का आयोजन कर रहे हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी भगवान राम के नाम को अपनाकर वोट बैंक बढ़ाना चाहती है। यही कारण है कि वह भारतीय जनता पार्टी पर तो हमला बोलते हैं, लेकिन खुद ही अब राम नाम को अपनाने लगे हैं।