उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अपराधियों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब अपराधियों का राम नाम सत्य होना तय है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “यूपी में अब राम आ गए हैं। अब प्रदेश में अपराधियों का राम नाम सत्य होना तय है। सूबे में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।” बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर में आयोजित कार्यक्रम में भी महिलाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा था कि उनसे साथ अगर कोई छेड़छाड़ करेगा तो उसका राम नाम सत्य हो जाएगा।