उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के शासन को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीते 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उन्होंने इस दौरान बयान देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में पिछले 7 सालों में कोई दंगा नहीं हुआ, क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि दंगा करेंगे तो उल्टा टंगवा दिए जाएंगे।” वहीं उन्होंने प्रदेश में बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कहा, “बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला ये भी जानता है कि अगर उसने सेंध लगाई तो जेल बाद में जाएगा, पहले जहन्नुम के रास्ते उसके लिए तैयार होंगे।”
