यूपी के अयोध्या में सपा नेता द्वारा गैंगरेप मामले को अंजाम दिए जाने के बाद अब कन्नौज में रहने वाला सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे 15 साल की लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश में गिरफ्तार किया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज करने के बाद देर रात नवाब की धरपकड़ की। वहीं, नाबालिग़ पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इस मामले के बाद पुलिस ने नवाब सिंह यादव के खिलाफ अब तक के सभी दर्ज मुकदमों की लिस्ट जारी की है। इसमें पहले से दर्ज 15 मुकदमों के बाद अब ये 16वां मुकदमा शामिल है। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट को सार्वजनिक कर पुलिस नवाब सिंह यादव की छवि को सामना लाना चाह रही है।
आखिर क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि सपा नेता नवाब सिंह यादव ने इस अपराध को अंजाम देने के लिए एक नाबालिग बच्ची को काम का झांसा देकर बुलाया था। नाबालिग अपनी बुआ के साथ नौकरी की तलाश में नवाब सिंह के पास आई थी, इसी बीच नवाब सिंह ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन बच्ची ने समय पर समझदारी दिखाकर खुद को बचा लिया और तुरंत यूपी पुलिस के नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को नेता के इस अपराध की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
अयोध्या रेप केस में भी सपा नेता था आरोपी
गौरतलब है कि बीते दिनों अयोध्या में 12 साल की नाबालिग के साथ रेप की अमानवीय घटना प्रकाश में आई थी। जिसमें समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान पर आरोप लगा कि लगभग ढाई महीने पहले नाबालिग पीड़िता खेत से मजदूरी कर के लौट रही थी, उसी दौरान मोईद ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर किया गया और उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया।