देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय नरसिम्हा राव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया गया है। भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के पोते एनवी सुभाष ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको सम्मानित कर रहे हैं, जबकि नरसिम्हा राव कांग्रेस पार्टी से थे। वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी विफलताओं के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को बलि का बकरा बनाया था।
