लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कई मुद्दों को लेकर टीएमसी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। दरअसल गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के हुगली में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने हुगली के श्रीरामपुर में अपने संबोधन में कहा, “ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं, तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है।” वहीं उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा, “जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज POK में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब POK में नारेबाजी होती है।” इस दौरान उन्होंने PoK को भारत का हिस्सा बताते हुए कहा, “राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये POK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।”