दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से बयानों की बौछार सामने आने लगी है। इसी क्रम में समाजसेवी अन्ना हजारे का भी एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से उन्हें कोई दुख नहीं है। अन्ना हजारे ने शराब पॉलिसी को गलत बताते हुए कहा, “शराब पॉलिसी लाना गलत था। शराब पॉलिसी जब लाई गई, तब मैंने केजरीवाल को पत्र लिखा था।” उन्होंने आगे यह भी कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कभी मेरी बात नहीं मानी। मैं पहले ही कह रहा था कि शराब पॉलिसी लागू नहीं करनी चाहिए।”
