लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि भारत की GDP में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, भारतीय GDP के तीसरी तिमाही के आंकड़े सामने आए हैं। आंकड़ों में भारत की GDP 8.4 फीसदी की दर से बढ़ी है। भारत की GDP सरकार के पूर्वानुमान से भी तेजी से बढ़ी है। सरकार ने वर्ष 2023-24 में भारत की GDP दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है।