पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए यह बयान दिया है कि भाजपा के लगातार आंदोलन करने की वजह से संदेशखाली मामले में शेख शाहजहां की गिरफ्तारी संभव हो सकी है। इतना ही नहीं उन्होंने ममता सरकार को घूरते हुए कहा कि भाजपा के आंदोलन की वजह से ममता सरकार घुटनों पर आई और शेख शाहजहां की गिरफ्तारी यह दर्शाती है कि भाजपा हर मामले में राजधर्म का पालन करती है।