लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। जहां अब जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को धमकी दी है। दरअसल नलिन सोरेन ने सीता सोरेन को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने जेएमएम और हेमंत सोरेन के खिलाफ बोलना जारी रखा, तो उनके साथ वैसा ही सलूक हो सकता है, जैसा सिंहभूम में भाजपा की प्रत्याशी गीता कोड़ा के साथ हुआ। जहां नलिन सोरेन की इस धमकी पर सीता सोरेन ने कहा, “नलिन सोरेन जी, जरा अपने महल से निकलकर जनमानस के बीच जाएं, तो शायद आपको अहसास हो जाए कि जेएमएम और उसके भ्रष्टाचारी आकाओं के लिए प्रदेश तथा दुमका की जनता में कितना आक्रोश है।” वहीं उन्होंने आगे कहा, “रही बात आपकी गीदड़ धमकी की, तो आपके बाजुओं और लाठियों में अभी इतनी ताकत नहीं कि वो मुझे जनता से मिलने, सच बोलने और संवाद करने से रोक सके।”