म• प्र• के पूर्व मुख्यमंत्री, दिग्गज कांग्रेसी कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को लेकर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कमलनाथ का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों में ही कहा, “भाजपा में सम्मिलित होने के लिए हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर वाले लोग बहुत आ रहे थे, लेकिन हमने उनके लिए दरवाजे बंद रखे।” वहीं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “जय श्री राम कहकर भाजपा में जॉइन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमने ऐसे नेता को भाजपा में लाना करना उचित नहीं समझा। वह भाजपा के लायक नहीं थे।”